भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नदी / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
 
छो ("नदी / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

12:24, 14 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

पहाड़ के तले
नदी,
जमीन में बिछी
लोट-पोट हुई, पत्थरों पर,
दूध-दूध हुई जाती है
फेन फूल हुई-हुई
मत्त खिलखिलाती है;
धार-धार धूप हुई
लोक में अरोक
ओज-ओप छहराती है
रूढ़ियाँ ढहाती हुई
आगे बढ़ जाती है

रचनाकाल: २७-०१-१९७५