भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैंने रात चैन से काटी/ गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में छोड़ी / ग…)
 
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
शब्दों में भर-भरकर सारी चिंता जग को बाँटी
 
शब्दों में भर-भरकर सारी चिंता जग को बाँटी
 
 
 
 
सुख का दुःख, बल की दुर्बलता
+
सुख का दुख, बल की दुर्बलता
 
देख सफलता की निष्फलता
 
देख सफलता की निष्फलता
 
जिनको पाकर भी कर मलता
 
जिनको पाकर भी कर मलता

02:19, 20 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


मैंने रात चैन से काटी
शब्दों में भर-भरकर सारी चिंता जग को बाँटी
 
सुख का दुख, बल की दुर्बलता
देख सफलता की निष्फलता
जिनको पाकर भी कर मलता
उनसे दृष्टि उचाटी
 
भोग त्याग का, गरिमा यश की
प्रिय थी बहुत रसिकता रस की
पार स्वरों ने पर बरबस की
जीवन की वह घाटी
 
मन का मोहक दर्पण तोड़ा
नित नव रूप सजाना छोड़ा
चेतन को चेतन से जोड़ा
माटी को दी माटी

मैंने रात चैन से काटी
शब्दों में भर-भरकर सारी चिंता जग को बाँटी