भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मन जंगल के हुए / सोम ठाकुर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोम ठाकुर |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> तन हुए ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
हम जिया किये केवल खाली आकाश पर  
 
हम जिया किये केवल खाली आकाश पर  
 
ठंडे सैलाब में बही वसंत-पीढ़ियाँ  
 
ठंडे सैलाब में बही वसंत-पीढ़ियाँ  
पाँव कही टीके नही, इतने हलके हुए  
+
पाँव कहीं टीके नही, इतने हलके हुए  
  
 
लूट लिए वे मिले घबराकर ऊब ने  
 
लूट लिए वे मिले घबराकर ऊब ने  

21:31, 21 मई 2012 का अवतरण

तन हुए शहर के, पर मन जंगल के हुए
शीश कटी देह लिए, हम इस कोलाहल में
घूमते रहे लिए विष-घट छलके हुए

छोड़ दी स्वयं हमने सूरज की अँगुलियाँ
आयतीत अंधकार के पीछे दौड़ कर
करके अंतिम प्रणाम धरती की गोद को
हम जिया किये केवल खाली आकाश पर
ठंडे सैलाब में बही वसंत-पीढ़ियाँ
पाँव कहीं टीके नही, इतने हलके हुए

लूट लिए वे मिले घबराकर ऊब ने
कड़वाहट ने मीठी घड़ियाँ सब माँग लीं
मिले मूल हस्ताक्षर भी आदिम गंध के
बुझी हुई शामें कुछ नज़रों ने टाँग लीं
हाथों में दूध का कटोरा, चंदन-छड़ी
वे महके सोन प्रहर बीते कल के हुए

कहाँ गए बड़ी बुआ वाले वे आरते
कहाँ गए हल्दी -काढ़े सतिये द्वार के
कहाँ गए थापे वे जीजी के हाथों के
कहाँ गए चिकने पत्ते बंदनवार के
टूटे वे सेतु जो रचे कभी अतीत ने
मंगल त्योहार - वार पल दो पल के हुए
तन हुए शहर के पर मन जंगल के हुए