भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"काला डूंगर / गोरधनसिंह शेखावत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोरधनसिंह शेखावत |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>मैं कब काल…)
 
छो
 
पंक्ति 26: पंक्ति 26:
 
न ही नदी-नाले
 
न ही नदी-नाले
 
इसकी जड़ों में
 
इसकी जड़ों में
खड़े हैं बहुत लिग
+
खड़े हैं बहुत लोग
 
हारे-थके
 
हारे-थके
 
धर मजलां धर कूचां चलते हुए
 
धर मजलां धर कूचां चलते हुए

16:41, 3 नवम्बर 2012 के समय का अवतरण

मैं कब
काले डूंगर के सामने
आकर खड़ा हो गया
मालूम ही नहीं

यह डूंगर
एकदम नंगा
न ही यहां वृक्ष
न ही हरियाली
मैं
मुड़ मुड़ कर पीछे देखता हूं
उगता-छिपता सूरज
चांदनी का महकना
घूप का चिलकना

इस काले
और ऊंचे डूंगर को
देखकर डर लगता है
यहां न तो चांद सूरज हैं
न ही वर्षा
न ही नदी-नाले
इसकी जड़ों में
खड़े हैं बहुत लोग
हारे-थके
धर मजलां धर कूचां चलते हुए

मुझे लगता है
जैसे कहता है बड़ा डूंगर
तुम्हारे इस मुकाम पर
धैर्य से पैर थमाना
तुम्हारी यात्रा का
यह आखिरी मुकाम है ।

अनुवाद : नीरज दइया