भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"महानगर / शशिकान्त गीते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
 
जीवन टुकड़े, हर टुकड़े की
 
जीवन टुकड़े, हर टुकड़े की
 
अपनी-अपनी जंग
 
अपनी-अपनी जंग
 
पेड़ों नीचे देह कतारें
 
कमसिन, तरुण, अधेड़
 
हफ्ताबन्द प्रशासन काटे
 
गूँगे मुजरिम पेड़
 
 
नहर भूमिगत भरे जड़ों में
 
फिर-फिर नई उमंग
 
  
 
दिन उलझाए रखते तन-मन
 
दिन उलझाए रखते तन-मन

20:12, 31 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

महानगर के मेरे भैया
बड़े अजब हैं ढंग

ठुँसे वाहनों लोग, रोग हैं
जाने क्या-क्या पहने
भरी अटैची-बैग हाथ में
लुटे हुए हैं गहने

रंग-बिरंगी सुबह, शाम तक
हो जाती बदरंग

धुआँ कसैला रोके सांसें
गला दबाती रोटी
गिद्ध-बाज ज़िन्दा लाशों की
नोचें बोटी-बोटी

जीवन टुकड़े, हर टुकड़े की
अपनी-अपनी जंग

दिन उलझाए रखते तन-मन
झकझोरे हैं रातें
और उमस में घुट दम तोड़े
थकी-डरी-सी बातें

विकृत हवा यहाँ हो जाती
इसके-उसके संग

रोते-रोते हँस देता है
हंसते-हंसते रोता
सतत् जागता पगलाया-सा
कोलाहल है ढोता

मन, मस्तिष्क, हृदय पथराए
लगता पड़ा अपंग

नदी रोशनी की बहती है
अन्धियारे में कूल
चिकनी सड़कों पाँव फिसलते
चुभते मन में शूल

बार-बार गाते बाउल का
स्वर हो जाता भंग