भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संगठन का अंकुर / श्रीकांत वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीकांत वर्मा |संग्रह=भटका मेघ / श्रीकांत वर्मा }} तु...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=भटका मेघ / श्रीकांत वर्मा
 
|संग्रह=भटका मेघ / श्रीकांत वर्मा
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita‎}}
तुम मेरे शत्रु हो <br>
+
<poem> 
मेरी हर अड़चन की जड़ में तुम ज़िंदा हो। <br>
+
तुम मेरे शत्रु हो  
तुम मेरे शत्रु हो <br>
+
मेरी हर अड़चन की जड़ में तुम ज़िंदा हो ।
मेरे सपनों की राखड़ में तुम ज़िंदा हो। <br> <br>
+
तुम मेरे शत्रु हो  
 +
मेरे सपनों की राखड़ में तुम ज़िंदा हो ।
  
मेरे चूल्हे में जो राख का बवंडर है <br>
+
मेरे चूल्हे में जो राख का बवंडर है  
उसके आकार में <br>
+
उसके आकार में  
तुम्हारा ही मुखड़ा है। <br>
+
तुम्हारा ही मुखड़ा है ।
मेरे मन में जो कौंधा है, जो बिजली है, <br>
+
मेरे मन में जो कौंधा है, जो बिजली है,  
उसको तुमने अपने <br>
+
उसको तुमने अपने  
तरकश में जकड़ा है। <br>
+
तरकश में जकड़ा है ।
सहज कल्पनाएँ <br>
+
सहज कल्पनाएँ  
मीनारों सी टूट गईं, <br>
+
मीनारों सी टूट गईं,  
इधर उधर फिरती <br>
+
इधर उधर फिरती  
आकांक्षा की कूबड़ है। <br>
+
आकांक्षा की कूबड़ है ।
असफलता का थप्पड़ है, <br>
+
असफलता का थप्पड़ है,  
अपनी ही प्रतिध्वनि  <br>
+
अपनी ही प्रतिध्वनि   
अपने मन को कंकड़ है। <br>
+
अपने मन को कंकड़ है ।
तुम मेरे आसपास सभी जगह ज़िंदा हो। <br> <br>
+
तुम मेरे आसपास सभी जगह ज़िंदा हो ।
  
शत्रु तुम परिस्थिति हो। <br>
+
शत्रु तुम परिस्थिति हो ।
अक्स तुम्हारा मेरे जीवन पर पड़ता है। <br>
+
अक्स तुम्हारा मेरे जीवन पर पड़ता है ।
मुझे ग्रहण लगता है <br>
+
मुझे ग्रहण लगता है  
सुबह ग्रहण है, शाम ग्रहण लगता है। <br>
+
सुबह ग्रहण है, शाम ग्रहण लगता है ।
मेरे भूगोल की परिधि में तुम ज़िंदा हो। <br>
+
मेरे भूगोल की परिधि में तुम ज़िंदा हो ।
किंतु तुम परिस्थिति हो। <br>
+
किंतु तुम परिस्थिति हो ।
और परिस्थिति के गमले को फोड़ रहा <br>
+
और परिस्थिति के गमले को फोड़ रहा  
अंकुर हूँ, पौधा हूँ। <br>
+
अंकुर हूँ, पौधा हूँ ।
पौधा हूँ एक, मगर <br>
+
पौधा हूँ एक, मगर  
जड़ असंख्य, अगणित हैं। <br>
+
जड़ असंख्य, अगणित हैं ।
हर जड़ में मैं हूँ— <br>
+
हर जड़ में मैं हूँ—  
मैं भी अपने संगठनों में प्रतिपल ज़िंदा हूँ। <br>
+
मैं भी अपने संगठनों में प्रतिपल ज़िंदा हूँ ।
अंकुर हूँ <br>
+
अंकुर हूँ  
हवा में, गगन में <br>
+
हवा में, गगन में  
बाहर भीतर ज़िंदा हूँ। <br>
+
बाहर भीतर ज़िंदा हूँ ।
 +
</poem>

18:32, 22 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण

  
तुम मेरे शत्रु हो
मेरी हर अड़चन की जड़ में तुम ज़िंदा हो ।
तुम मेरे शत्रु हो
मेरे सपनों की राखड़ में तुम ज़िंदा हो ।

मेरे चूल्हे में जो राख का बवंडर है
उसके आकार में
तुम्हारा ही मुखड़ा है ।
मेरे मन में जो कौंधा है, जो बिजली है,
उसको तुमने अपने
तरकश में जकड़ा है ।
सहज कल्पनाएँ
मीनारों सी टूट गईं,
इधर उधर फिरती
आकांक्षा की कूबड़ है ।
असफलता का थप्पड़ है,
अपनी ही प्रतिध्वनि
अपने मन को कंकड़ है ।
तुम मेरे आसपास सभी जगह ज़िंदा हो ।

शत्रु तुम परिस्थिति हो ।
अक्स तुम्हारा मेरे जीवन पर पड़ता है ।
मुझे ग्रहण लगता है
सुबह ग्रहण है, शाम ग्रहण लगता है ।
मेरे भूगोल की परिधि में तुम ज़िंदा हो ।
किंतु तुम परिस्थिति हो ।
और परिस्थिति के गमले को फोड़ रहा
अंकुर हूँ, पौधा हूँ ।
पौधा हूँ एक, मगर
जड़ असंख्य, अगणित हैं ।
हर जड़ में मैं हूँ—
मैं भी अपने संगठनों में प्रतिपल ज़िंदा हूँ ।
अंकुर हूँ
हवा में, गगन में
बाहर भीतर ज़िंदा हूँ ।