Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 01:47

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो / भजन

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:47, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो ॥

तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे कोई न अपना सिवा तुम्हारे ।
तुम्ही हो नैय्या तुम्ही खेवैय्या तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो ॥

जो कल खिलेंगे वो फूल हम हैं तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ।
दया की दृष्टि सदा ही रखना तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो ॥