Last modified on 9 जुलाई 2011, at 00:06

भोर होनी थी, होके रही / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:06, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


भोर होनी थी होके रही
मेरे सपनों को खोके रही

आपने तो बहुत छूट दी
प्यास मेरी डुबोके रही

प्रीत ने कब किसीकी सुनी!
अपना आँचल भिगोके रही

ज़िन्दगी थी किरन प्यार की
तीर पर आँसुओं के रही

सारे उपवन पे छाये गुलाब
गंध कब किसके रोके, रही