Last modified on 31 दिसम्बर 2020, at 09:59

एक छोटी कविता / ज्ञानेन्द्रपति

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:59, 31 दिसम्बर 2020 का अवतरण (Lalit Kumar ने / ज्ञानेन्द्रपति पृष्ठ एक छोटी कविता / ज्ञानेन्द्रपति पर स्थानांतरित किया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक ज्योतित कविता
जो न जाने कितने अंधेरों से गुजर कर
लिखी गयी है

एक हँसमुख कविता
जिसके वक्ष में न जाने कितनी
उदासियाँ हैं

एक छोटी कविता
जिसकी मितभाषिता में मुखर है
ज़िन्दगी की बड़ाई