Last modified on 24 सितम्बर 2009, at 15:22

गरज बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला / निदा फ़ाज़ली

गरज बरस प्यासी धर्ती पर फिर पानी दे मौला

चिड़ियों को दाना, बच्चों को गुड़धानी दे मौला

दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है

सोच समझवालों को थोड़ी नादानी दे मौला

फिर रोशन कर ज़हर का प्याला चमका नई सलीबें

झूठों की दुनिया में सच को ताबानी दे मौला

फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा

फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला

तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यों हो

जीनेवालों को मरने की आसानी दे मौला