Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 10:07

प्यास भी एक समन्दर है / अली सरदार जाफ़री

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:07, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

प्यास भी एक समन्दर है समन्दर की तरह
जिसमें हर दर्द की धार
जिसमें हर ग़म की नदी मिलती हैं
और हर मौज
लपकती है किसी चाँद से चेहरे की तरफ़