हिन्दी भाषा के अकूत काव्य भंडार के इस खजाने में आपका स्वागत है। यदि आप यहाँ दी गयी रचनाओं में कोई गलती पाते हैं तो आप स्वंय उन त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा आपसे निवेदन है कि इस खजाने में आप भी कुछ मोती जोड कर इसके संवर्धन में सहायता करें। आप स्वंय यहाँ पर कविताओं के पृष्ठ बना सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पडे तो आप नीचे दिये गये किसी भी नियंत्रक से संपर्क कर सकते हैं।
- संस्थापक: सदस्य:Lalit_Kumar ललितकुमार
- नियंत्रक: सदस्य:Lalit_Kumar ललित कुमार (india_lalit@yahoo.com)