Last modified on 30 मई 2008, at 07:50

सुमित्रानंदन पंत

सुमित्रानंदन पंत की रचनाएँ

सुमित्रानंदन पंत
Sumitranandan pant.jpg
जन्म 20 मई 1900
निधन 28 दिसम्बर 1977
उपनाम
जन्म स्थान ग्राम कौसनी, अल्मोडा़
कुछ प्रमुख कृतियाँ
चिदम्बरा, वीणा, पल्‍लव, गुंजन, ग्राम्‍या, युगांत, युगवाणी, लोकायतन, कला और बूढ़ा चाँद।
विविध
"चिदम्बरा" नामक रचना के लिये 1968 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित।"कला और बूढ़ा चाँद" के लिये 1960 का साहित्य अकादमी पुरस्कार।
जीवन परिचय
सुमित्रानंदन पंत / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}