भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ तुझे सलाम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 1 सितम्बर 2013 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार: मेहबुब                 

यहाँ वहाँ सारा जहाँ देख लिया
अब तक भी तेरे जैसा कोई नहीं
मैं ऐसे ही नहीं सौ दिन दुनिया घूमा हूँ
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मै गया जहाँ भी, बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी मुझको तड़पाती रुलाती
सब से प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा, प्यार ही
माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

जन्म-जन्म तेरा हूँ दीवाना मैं
झूमूँ नाचूँ गाऊँ तेरे प्यार का तराना
मै जीना नहीं सोच नहीं दुनिया की दौलत नहीं
बस लूटूँगा तेरे प्यार का खजाना
एक नजर जब तेरी होती है प्यार की
दुनिया तब तो मेरी चमके दमके महके रे
तेरा चेहरा सूरज जैसा चांद सी ठंड है प्यार में

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

तेरे पास ही मै आ रहा हूँ
अपनी बाँहे खोल दे
जोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे
तू ही जिन्दगी है, तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जान, अम्मा

माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्