Last modified on 2 जुलाई 2011, at 07:59

आप क्यों दिल को बचाते हैं यों टकराने से! / गुलाब खंडेलवाल


आप क्यों दिल को बचाते हैं यों टकराने से!
ये वो प्याला है जो भरता है छलक जाने से

हैं वही आप, वही हम हैं, वही दुनिया है
बात कुछ और है थोडा-सा मुस्कुराने से

मोतियों से भी सजा लीजिये पलकों को कभी
रंग चमकेगा नहीं आइना चमकाने से

फ़ासला थोडा-सा अच्छा है आपमें, हममें
ख़त्म हो जायगा यह खेल पास आने से

देखते- देखते कुछ यों ही हवा हुए हैं गुलाब
ज्यों गया हो कोई बीमार के सिरहाने से