Last modified on 9 जुलाई 2011, at 22:09

शो पीस / एम० के० मधु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे ख़तों से
अनगिनत शब्दों को चुराकर
मैंने लिखी है
एक किताब

तुम्हारे ओठों पर
सदा विराजती मुस्कान
और आंखों में छाये
भावों को लेकर
बनाई है एक पेंटिंग

गिरते को थामने बढ़ी
तुम्हारी बांह
अपंग को गति देनेवाले
तुम्हारे पांव
और हमेशा सृजन करती
तुम्हारी काया को लेकर
मैंने बनाई है एक मूरत

जब तुम नहीं थी
तब ये सब
मेरे ड्राइंगरूम में
शो पीस की तरह चमकते थे
आज तुम हो
तो ये सब
किसी तिलस्मी दुनिया
के अजायबघर में क़ैद हैं।