भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सांसों का हिसाब/ शिवमंगल सिंह 'सुमन'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 6 जून 2013 का अवतरण
तुम जो जीवित कहलाने के आदी हो
तुम, जिन को दफना नहीं सकी बर्बादी
तुम, जिन की धडकन में गति का बंदन है,
तुम, जो पथ पर अरमान भरे आते हो,
तुम, जो हस्ती की मस्ती में गाते हो.
तुम, जिनने अपना रथ सरपट दोड़ाया
कुछ क्षण हांफे ,कुछ साँस रोककर गाया,
तुमने जितनी रासें तानी- मोंड़ी हैं
तुमने जितनी साँसें खींची-छोड़ी हैं
उन का हिसाब दो और करो रखवाली
कल आने वाला है सांसों का माली.