भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाजार बकेंदी बरफी (ढोला) / पंजाबी
Kavita Kosh से
पंजाबी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
बाजार बकेंदी बरफी
मैंनू लैंदे निक्की जिही चरखी
ते दुखाँ दीया पूणीयाँ
जीवें ढोला !
ढोल जानी !
साडी गली आवें तैंडी मेहरबानी !
भावार्थ
--'बाज़ार में बरफ़ी बिकती है
मुझे छोटी-सी चरखी ले दो
और दुखों की पुनियाँ
जीते रहो, ढोला !
ओ ढोल, ओ प्राणधन !
तुम हमारी गली में आओ तो तुम्हारी मेहरबानी हो !'