भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब की यह बरस / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:50, 5 जून 2014 का अवतरण
अब की यह बरस
बड़ा तरस-तरस बीता
दीवारें नहीं पुतीं, रंग नहीं आए
एक-एक माह बाँध, खींच-खींच लाए
अब की यह बरस
जाने क्या हो गया सवेरों को
रोगी की तरह उठे खाट से
रूखे-सूखे दिन पर दिन गए
किसी नदी के सूने घाट-से
हमजोली शाखों के हाथ-पाँव
पानी में तैर नहीं पाए
शामें सब सरकारी हो गईं
अपनापन पेट में दबोच कर
छाती पर से शहर गुज़र गया
जाने कितना निरीह सोच कर
बिस्तर तक माथे की मेज़ पर
काग़ज़ दो-चार फड़फड़ाए
वेतन की पूर्णिमा नहीं लगी
दशमी के चाँद से अधिक हमें
शीशों को तोड़ गई कालिमा
समझे फिर कौन आस्तिक हमें
खिड़की से एक धार ओज कर
हम आधी देह भर नहाए