Last modified on 17 सितम्बर 2018, at 18:53

सवालों का जवाब / मंजूषा मन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अचानक वो भागी
नाली की ओर
उबकाईयाँ आ रहीं थीं उसे

कुछ ही देर में
पुरे घर में बँट रहे थे बताशे
दी। जा रहीं थीं बधाइयाँ
सब खुशियाँ मना रहे थे

वो घबराकर चक्कर खा रही है

उसे पता है
तीसरी बार भी
पेट के भीतर झाँका जायेगा
पहचाना जायेगा घर का चिराग

और न हुआ तो
एक नन्हीं सी जान पर
फिर चलवाई जायेगी आरी
फिर उसकी बोटियाँ
बहा दीं जाएँगी
किसी गन्दे नाले में...
मेरे सवालों का जवाब
जब न सुझा
मेरे सवालों का जवाब
खड़ा कर दिया
तुमने
मुझ ही सवालों