सदस्य वार्ता:Lalit Kumar
"गाँव से घर निकलना है / यश मालवीय" में कविता की पहली लाइन डिज़ाइन की लाइन के साथ निल रही थी -सो मैनें उसे ठीक कर दिया। -ललित
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
शुक्रिया ललित —पूर्णिमा वर्मन
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
नमस्ते ललित, कैसा रहे अगर हम हर कवि का छोटा परिचय भी रखें उसकी कविताओं की सूची वाले पृष्ठ पर? पूर्णिमा वर्मन
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
नमस्कार पूर्णिमा जी,
विचार बहुत बढिया है। लेकिन छोटा सा क्यो, पूरी जीवनी ही रखी जा सकती है। जीवनियाँ टाइप करने की बात मितुल कह रहे थे। आशा है कि वे इस बारे में सहायता करेंगे।
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
ठीक है ललित, मैं कुछ कवियों का संक्षिप्त परिचय लगा रही हूं। इससे कोश का एक आकार आ जाएगा जब विस्तृत जीवनी मिलेगी तो हम पुनः स्थापित कर देंगे।
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
नमस्ते ललित,
मैं निम्नलिखित कवियों की कुछ रचनाओं का योगदान कर सकता हूँ:
गिरिधर, रामनरेश त्रिपाठी, भूषण, तुलसीदास, श्रीधर पाठक, सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला', वृन्द, नरेंद्र शर्मा, भवानीप्रसाद मिश्र, बिहारीलाल, रामाधारी सिंह दिनकर, त्रिलोचन, नागार्जुन, रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त कवियों के नाम जोड़े।
जी.के. अवधिया
बहुत बहुत धन्यवाद आप को इस वेब साइट पर किये गये योगदान के लिये पुरस्कृत किया जाना चाहिये - Sonia.
- प्रोत्साहन के लिये बहुत शुक्रिया सोनिया जी। --Lalit Kumar ०९:२३, ११ जुलाई २००७ (UTC)
श्री ललित जी,
कुछ रचनाएँ जो सूचीबद्ध कवियों की नही है ,क्या उन्हे "विविध कवि" के नाम से नही रखा जा सकता,ताकि अन्य पाठक उन्हे पढ सके। ये मेरा विनम्र सुझाव है । -- संजीव द्विवेदी
पुनश्च - मैने गुलाम मुर्तजा राही जी की कविता को "अवर्गीकृत रचनाएँ" की श्रेणी मे डाला है । -- संजीव द्विवेदी
विषय सूची
indentation का क्या करूँ?
ललित साहब, हर कविता ठीक left alignment में नहीं लिखी होती, एक लाइन ठीक बाएँ से शुरु होती है तो अगली कुछ स्पेस छोड़कर। चौपाल पर मुझे प्रतिष्ठा जी ने, लाइन के शुरुआत में कोलनों का इस्तेमाल सुझाया, पर इससे बात नहीं बनती, इस तरीके से कभी कम तो कभी ज़्यादा जगह छोड़कर लाइन शुरु हो जाती है। छपाई में जैसी indentation है मैं वैसी ही देना चाहता हूँ।--Sumitkumar kataria ०८:४८, २३ जनवरी २००८ (UTC)
indentation
चौपाल पर "टाइपिंग की एक दिक्कत " का सैक्शन देखिए, वहाँ पर जवाब नहीं मिलने पर मैंने आपसे पूछा है। और वो कविता अपलोड करने की कोशिश कर कर रहा हूँ, इस पन्ने पर नही डाल पाऊँ तो list of uploaded files में देखिए। जैसी इस फाइल में दिख रही है वैसी मैं कोश पर नहीं दिखा पा रहा। Media:Agyey.pdf
अभी भी दिक्कत है, notepad(.txt) format अपलोड करना अलाउ नहीं, pdf में बदलने में थोड़ी सी गड़बड़ हो गई, खैर आप यह देख लीजिए कि जब कोई लाइन ठीक बाएँ से शुरु न होकर कुछ स्पेस देकर शुरू हो रही हो तो उसका अंत उसकी पिछली वाली लाइन की सीध में हो, न कि उससे पहले। --Sumitkumar kataria १५:१८, २४ जनवरी २००८ (UTC)
KK:पुस्तक साँचे के बारे में
पुस्तक के साँचे में विषय और शैली की लाइनों का क्या मतलब है? क्या किसी कविता संग्रह में लिखा हुआ है कि इसका विषय क्या है?
मुझे कविता कोश पर एक कविता संग्रह बता दीजिए, जिसमें किसी ने विषय और
शैली की लाइन में कुछ भरा हो। हाँ, भूमिका कई किताबों में होती है, उसके लिए साँचे में लिंक होना चाहिए।
--Sumitkumar kataria ०९:०१, ३ फरवरी २००८ (UTC)
मजाज़ के हिज्जे ठीक कीजिए
कवियों की सूची में आपने मजाज लिखा हुआ है, इसे मजाज़ कीजिए। बहतर होगा मजाज़ लखनवी लिखा जाए। उनका असली नाम असरार उल हक़ था।--Sumitkumar kataria १०:३७, १८ फरवरी २००८ (UTC)
एक मेरी और एक अपनी गड़बड़ सुधारो
मैंने हाल में हुए बदलाव में देखा कि आपने उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय को 18 तारीख़ को मिटा दिया। ये मेरी ग़लती के सबब था। अब मैंने इतनी बढ़ी अनजानी दुनिया / अज्ञेय को (उसी तरह जैसे मैंने उत्तर वासन्ती दिन / अज्ञेय बनाया) ठीक करना चाहता हूँ। पर मैं ये पूछ रहा हूँ कि क्या कोई और भी तरीका है जिससे कि उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय की तरह खाली पन्ना कोश पर बाक़ी न रह जाए। जो तरीका मैंने अपनाया, उस में ऐब ये है कि, मान लीजिए कि कोश में कहीं और उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय का लिंक होता तो वो भी लाल हो जाता, जबकि कविता अब उत्तर वासन्ती दिन / अज्ञेय के नाम से है, यानि कि जहाँ-जहाँ उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय है मुझे उसे वहाँ-वहाँ बदलना पड़ेगा।
और आप, और दूसरे मैम्बर ये गड़बड़ कर रहे हैं कि मुझे सदस्य वार्ता के तहत संदेश भेजना हो तो, मेरे परिचय वाले पन्ने पर लिख देते हैं, जिससे की मेरी स्क्रीन पर you have new message का लिंक नहीं आता और मुझे नहीं मालूम पड़ता की मुझ से कोई वार्ता करना चाहता है।
मैं ये कहना चाह रहा हूँ कि हमारे सदस्यों को wiki formatting की अधूरी जानकारी है, मसलन अनिल जी signature की जगह अपना नाम लिखते हैं, हेमेंद्र जी को heading देना नहीं आता, मुझे indentation के बारे में चौपाल पर पूछना पड़ा, ये जानकारी wikia.com पर दी हुई है। मैंने आपसे संदेश भेजने का तरीका पूछा तो आपने मुझे चौपाल के किसी सैक्शन पर जाने को कहा। मुझे लगता है चौपाल इसके लिए ग़लत जगह है, जो भी चौपाल पर जाएगा, सबसे नए वाले सैक्शन पर जाएगा।
किसी भी पन्ने की ऐडिट पर जाओ तो editing help का लिंक नीचे होता है, जो हमारी wiki में खाली पड़ा है, यहाँ पर www.wikia.com पर जो editing की जानकारी दी हुई है वो सारी ज्यों की त्यों चेप दीजिए। ये जानकारी हर wiki पर लागू होती है, बाक़ी जो कविता कोश के मुताल्लिक formatting की ख़ास जानकारी है वो कविता कोश में योगदान कैसे करें वाले पन्ने पर मौजूद है, या होनी चाहिए।
--Sumitkumar kataria ०७:१८, २१ फरवरी २००८ (UTC)
मुझे पहले ये नहीं सूझा था
मैं आप को wikia.com की ऐडिटिंग हैल्प कॉपी करने को कह रहा था। इससे बहतर हल मुझे सूझा कि उस का सिर्फ़ लिंक ही डाल दिया जाए, जो तो मैं भी कर सकता हूँ, सो कर लिया। इसमें सब कुछ दे रखा है, जैसे हैडिंग और सब-हैडिंग कैसे डालें, बुलेटेड या नंबर्ड लिस्ट कैसे बनाए, टेबल ऑफ कनटैन्ट्स कैसे बनाए, इंडैन्टेशन कैसे दें,वग़ैरा। आप जब तक कुछ और बहतर नहीं करते तब तक इन्हीं लिंकों को रहने दीजिए।
--Sumitkumar kataria १७:२४, २१ फरवरी २००८ (UTC)