Last modified on 19 जनवरी 2009, at 07:48

बूढ़ी सदी का दर्द / मोहन साहिल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:48, 19 जनवरी 2009 का अवतरण ("बूढ़ी सदी का दर्द / मोहन साहिल" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कस्बे के एक कमरे में
सुन रहा हूँ मैं
दम तोड़ती बूढ़ी सर्दी की कराह
जबकि लोग बाहर
काली सड़कों पर गुज़र रहे हैं
‘दिल तो पागल है’ गाते हुए
कैसे करूँ इस बुढ़ापे का वर्णन
याद करता हूँ
चारपाई पर लेटी माँ को
जिसने देखा मुझे बढ़ते हुए और
निरंतर बदलते हुए

उसे सुनाना है जीवन भर का दुख
अपनी औलाद को
वह देना चाहती है
नई सदी के लिए ज़रूरी अनुभव और संदेश
अपने सौ वर्ष का जीवनानुभव
कोई नहीं सुनता माँ की बात
सारा परिवार
टी०वी० पर देख रहा है
नई सदी का आगमन