भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जयशंकर प्रसाद

Kavita Kosh से
Sudhanshu mishra (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 12:36, 5 नवम्बर 2007 का अवतरण (जयशंकर प्रसाद की रचनाएँ)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जयशंकर प्रसाद की रचनाएँ

जयशंकर प्रसाद
Jaishankar Prasad.jpg
जन्म 30 जनवरी 1889
निधन 14 जनवरी 1937
उपनाम
जन्म स्थान वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कामायनी, आँसू, कानन-कुसुम, प्रेम पथिक, झरना, लहर,
विविध
जीवन परिचय
जयशंकर प्रसाद / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से

प्रबुद्ध शुद्ध भारती

स्वयंप्रभा समुज्ज्वाला

स्वतंत्रता पुकारती

'अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ- प्रतिज्ञ सोच लो,

प्रशस्त पुन्य पथ है, बढे चलो, बढे चलो!'

असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ

विकीर्ण दिव्य दाह-सी

सपूत मातृभूमि के-

रुको न शुर साहसी !

अराति सैन्य सिंधु में ,सवान्ग्वाग्नी से चलो,

प्रवीर हो जयी बनो - बढे चलो, बढे चलो !