भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किरन के नाम / तारादत्त निर्विरोध

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:13, 23 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह-सुबह को भेंट गई शाम की चुभन,

उस किरन के नाम कोई पत्र तो लिखो।


खुली जो आंख तो लगा कि रूप सो गया,

साथ जो रहा था आज वह भी खो गया।

देह-गंध यों मिली कि दे गई अगन,

उस अगन के नाम कोई पत्र तो लिखो।


मन किराएदार था रच-बस गया कहीं,

तन किसी का सर्प जैसे डंस गया कहीं।

हम मिले तो साथ में थी सब कहीं थकन,

उस थकन के नाम कोई पत्र तो लिखो।


मोड़ पर ही आयु के था वक्त रुक गया,

दूर चल रहा था पांव वह भी थक गया।

बांह में था याद की सिमटा हुआ सपन,

उस सपन के नाम कोई पत्र तो लिखो।