Last modified on 20 जुलाई 2010, at 09:06

प्रार्थना / सांवर दइया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:06, 20 जुलाई 2010 का अवतरण ("प्रार्थना / साँवर दइया" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

आकाश के अनंत छोर तक पहुँच
बच्चों के लिए चुग्गा जुटा कर
सांझ समय वापिस पहुँच सकूँ
अपने घोंसले में
वे पंख देना मुझे ।

युगों से अंधकार में गुम
सुखों को शोध सकूँ
भावी पीढ़ियों के लिए
वह आँख देना मुझे

अन्यथा ओ ईश्वर !
कृपा के नाम पर
कृपया
कोई कृपा मत करना मुझ पर

अनुवाद : मोहन आलोक