भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जंगल / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 18 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("जंगल / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
जंगल
जमीन को जकड़े
षट्मुख षड्यंत्र से
शासन करता है।
आग का सूरज
सुबह से शाम तक
जंगली शासन का
रहस्य भेदन करता है।
हत्याओं के औचित्य में
भरपेट खाए-अघाए
हिंसक पशु
डकारते हैं।
जानलेवा जंगल से
बचने के लिए आदमी
मंत्रियों की काँख में
शरण तलाशते हैं।
रचनाकाल: ०६-०७-१९७९