भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:46, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("दर्द / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
दर्द में डूबा
इतना डूबा मैं
कि दर्द परिवेश बन गया
और मैं
दर्द का अभ्यस्त
दर्द में जीने लगा
तमाम उम्र
दर्द से अलग न होने के लिए
तमाम उम्र दोस्त बने रहने के लिए
दर्द का
रचनाकाल: १८-११-१९६७