Last modified on 25 जून 2011, at 01:24

खिली गुलाब की दुनिया तो है सभी के लिये / गुलाब खंडेलवाल


खिली गुलाब की दुनिया तो है सभी के लिये
मगर गुलाब है खिलता किसी-किसी के लिए

न मौत के लिये आये न ज़िन्दगी के लिये
तड़पने आये हैं दुनिया में दो घड़ी के लिए

अदाएं तेरी जो, ऐ ज़िन्दगी! सँभाल सके
कलेजा चाहिए पत्थर का आदमी के लिए

ये हमने माना कि जीवन है एक अँधेरी रात
कभी तो वे भी चले आयें रोशनी के लिये

करेगा कौन उन्हें प्यार अब हमारी तरह!
न चाँद फिर कभी निकलेगा चाँदनी के लिए

जहां भी होती है चर्चा तेरी रंगीनी की
हमारा नाम भी लेते हैं सादगी के लिये