Last modified on 23 जून 2011, at 16:55

दीप जलता ही रहेगा रात भर / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:55, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दीप जलता ही रहेगा रात भर
प्यार छलता ही रहेगा रात भर

कोई मन में बीन यादों की लिए
सुर बदलता ही रहेगा रात भर

आयेंगी आँखों में क्या-क्या सूरतें
दिल मचलता ही रहेगा रात भर

एक ही पल तो हमारे प्यार का
वह भी टलता ही रहेगा रहेगा रात भर

चाँदनी चुपके बिदा हो जायेगी
चाँद ढलता ही रहेगा रात भर

कोयलें गायेंगी डालों पर, गुलाब
हाथ मलता ही रहेगा रात भर