Last modified on 2 जून 2010, at 05:18

कोई राधा से कह देता / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:18, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-वृंदावन / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कोई राधा से कह देता
उसके लिये विकल है अब भी गीता-शास्त्र-प्रणेता
 
'यद्यपि योगेश्वर कहलाता
मैं सुख:दुःख में सम रह जाता
किन्तु ध्यान जब उसका आता
चुपके से रो लेता
 
'साथ रुक्मिणी के भी रहकर
उसे न भूल सका मैं पल भर
आता हूँ नित यमुना तट पर
मन की नौका खेता'

कोई राधा से कह देता
उसके लिये विकल है अब भी गीता-शास्त्र-प्रणेता