Last modified on 25 जनवरी 2019, at 10:16

वो भी चुपचाप है इस बार, ये किस्सा क्या है / हस्तीमल 'हस्ती'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:16, 25 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो भी चुपचाप है इस बार, ये किस्सा क्या है
तुम भी ख़ामोश हो सरकार, ये किस्सा क्या है

स़िर्फ ऩफरत ही थी मेरे लिए जिनके दिल में
हो गए वे भी तऱफदार, ये किस्सा क्या है

सामने कोई भँवर है न तलातुम फिर भी
छूटती जाए है पतवार, ये किस्सा क्या है

बैठते जब हैं खिलौने वे बनाने के लिए
उनसे बन जाते हैं हथियार, ये किस्साक्या है