Last modified on 11 जून 2008, at 02:27

अबोध का बोध पाठ / लावण्या शाह

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:27, 11 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लावण्या शाह }} Category:बाल-कविताएँ हैं छोटे छोटे हाथ मेरे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हैं छोटे छोटे हाथ मेरे,

छोटे छोटे पाँव।

नन्हीं नन्हीं आँखे मेरी

नन्हें नन्हें कान।


फिर भी हरदम चलता हूँ

हाथों से करता काम।

रोज देखता सुंदर सपना

सुनता सुंदर गान।


ऐ बडों हमारी सुनो प्रार्थना

तुम भी बच्चे बन जाओ।

छोडों झगडे और लडाई

अच्छे बच्चे बन जाओ।