Last modified on 17 जुलाई 2008, at 01:01

पानी / असद ज़ैदी

77.41.126.229 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:01, 17 जुलाई 2008 का अवतरण

जब तक में इसे जल न कहूँ

मुझे इसकी कल-कल सुनाई नहीं देती

मेरी चुटिया इससे भीगती नहीं

मेरे लोटे में भरा रहता है अन्धकार


पाणिनी भी इसे जल कहते थे

पानी नहीं


कालान्तर में इसे पानी कहा जाने लगा

रघुवीर सहाय जैसे कवि

उठकर बोलेः

"पानी नहीं दिया तो समझो

हमको बानी नहीं दिया।"


सही कहा - पानी में बानी कहाँ

वह जो जल में है।