Last modified on 28 अगस्त 2009, at 19:50

अबोध का बोध पाठ / लावण्या शाह

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 28 अगस्त 2009 का अवतरण

हैं छोटे छोटे हाथ मेरे,

छोटे छोटे पाँव।

नन्हीं नन्हीं आँखे मेरी

नन्हें नन्हें कान।


फिर भी हरदम चलता हूँ

हाथों से करता काम।

रोज देखता सुंदर सपना

सुनता सुंदर गान।


ऐ ब हमारी सुनो प्रार्थना

तुम भी बच्चे बन जाओ।

छोड़ो झगड़े और लड़ाई

अच्छे बच्चे बन जाओ।