भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुझाई गयी कविताएं

Kavita Kosh से
59.144.202.113 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:49, 15 सितम्बर 2006 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कृपया अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न अवश्य पढ़ लें

आप जिस कविता का योगदान करना चाहते हैं उसे इस पन्ने पर जोड़ दीजिये।
कविता जोड़ने के लिये ऊपर दिये गये Edit लिंक पर क्लिक करें। आपकी जोड़ी गयी कविता नियंत्रक द्वारा सही श्रेणी में लगा दी जाएगी।

  • कृपया इस पन्ने पर से कुछ भी Delete मत करिये - इसमें केवल जोड़िये।
  • कविता के साथ-साथ अपना नाम, कविता का नाम और लेखक का नाम भी अवश्य लिखिये।



*~*~*~*~*~*~* यहाँ से नीचे आप कविताएँ जोड़ सकते हैं ~*~*~*~*~*~*~*~*~

गुनगुन करने लगे हैं दिन

चिट्ठी की पांती से खुलने लगे हैं दिन,

सर्दियाँ होने लगी हैं और कुछ कमसिन ।


दोहे जैसी सुबहें

रुबाई लिखी दुपहरी,

हवा खिली टहनी-सी

खिड़की के कंधे ठहरी,


चमक पुतलियों में फिर भरने लगे हैं दिन,

नीले कुहासे टंके हुए आंचल पर पिन ।


कत्थई गेंदे की

खुशबू से भींगी रातें,

हल्का मादल जैसे

लगी सपन को पांखें,


ऋतु को फिर गुनगुने करने लगे हैं दिन,

उजाले छौने जैसे रखते पाँव गिन-गिन ।


सूत से लपेट धूप को

सहेजकर जेबों में,

मछली बिछिया बजती

पोखर के पाजेबों में,


हाथ में हल्दी-सगुन करने लगे हैं दिन,

सांझ जलती आरती-सी हुई तेरे बिन ।


शांति सुमन

सृजन-सम्मान, रायपुर