भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौत के फरमान ख़ुद / माधव कौशिक

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:01, 15 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौत के फ़रमान ख़ुद पत्थर पे खुदवाने पड़े।
ताज को तामीर कर ख़ुद हाथ कटवाने पड़े।

कल तलक जिनकी इबादत वक़्त करता था बहुत,
अब उन्हीं लोगों के बुत शहरों से हटवाने पड़े।

उम्र की मजबूरियाँ थीं या गुनाहों की सज़ा,
वक्त की दीवार पे सब ख़्वाब चिनवाने पड़े।

मेरे अंदर के पयम्बर फूटकर रोए तभी,
जब ख़ुदा के सामने भी हाथ फैलाने पड़े।

हादसों के दौर में इक हादसा यह भी हुआ,
क़ातिलों को अपने दिल के ज़ख़्म दिखलाने पड़े।