Last modified on 17 अप्रैल 2009, at 20:53

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम.. /भजन

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 17 अप्रैल 2009 का अवतरण

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम..
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम..

सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम...

जमुना की लहरें बंसी बजती सैयां,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिजधाम...
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम.....

सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम.....

कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए वो तो उसी के गुण गाए...
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम....
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम...

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम..
लोग करें मीरा को यूँही बदनाम.....