भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गजराज / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:46, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=कभी तो खुलें कपाट / दि…)
देख-देख
भूधराकार
उड़ते घन-गज को
बंधे-बंधे गजराज
आज फिर दिन भी झूमे
मुक्ति कामना की तरंग में
फिर जाने क्या सोच
उठा कर सूंड
शिला से अचल हो गये
झूमे ताल तमाल
दसों दिग्पाल
काल के महाखंभ में
बंधे-बंधे भी
यही झूमना
काल हो गया
इस अकाल में
छन्द के लिये