भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिन्धु-वेला / रवीन्द्र भ्रमर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:40, 29 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्र भ्रमर |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> सिंधु-वेला । …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सिंधु-वेला ।
तप्त रेती पर पडा चुपचाप मोती सोचता है, आह !
मेरा सीप, मेरा दूधिया घर,
क्या हुआ, किसने उजाडा मुझे
ज्वार आए, गए, जल-तल शांत-निश्चल,
मैं यहां निरुपाय ऐसे ही तपूँगा।

ओ लहर! फिर लौट आ मुझको बहा ले चल ।
बहुत संभव, फिर न मुझको मिले
मेरा सीप, मेरा दूधिया घर ।
किंतु, माता-भूमि ।
आह ! स्वर्गिक भूमि ।।
सिंधु, उसकी अनथही गहराइयाँ
शंख, घोंघे, मछलियाँ, साथी-संघाती,
आह ! माता भूमि !

ओ लहर! फिर लौट आ मुझको बहा ले चल ।
तप्त रेती पर पडा चुपचाप मोती सोचता है ।

सिंधु-वेला ।