Last modified on 26 जून 2011, at 02:05

फूल अब शाख से झड़ता-सा नज़र आता है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


फूल अब शाख से झड़ता-सा नज़र आता है
ठाठ पत्तों का उजड़ता-सा नज़र आता है

और ले चल कहीं, ऐ दोस्त! हरेक घर से यहाँ
एक कंकाल उघड़ता-सा नज़र आता है

दूरियाँ लाख हों, मिलते ही निगाहें उनसे
प्यार पहले का उमड़ता-सा नज़र आता है

इसके आगे भी कोई राह गई होगी ज़रूर
हर मुसाफिर जहां अड़ता-सा नज़र आता है

यों तो खिलते हैं उन्हें देखके आँखों में गुलाब
दिल में काँटा कहीं गड़ता-सा नज़र आता है