Last modified on 9 जुलाई 2011, at 01:09

यों तो परदे नज़र के रहे / गुलाब खंडेलवाल


यों तो परदे नज़र के रहे
प्यार हम उनसे करके रहे

वे न भूलेंगे वादा मगर
उम्र भर कौन मरके रहे

याद कर भी तो लो, दोस्तो!
हम भी साथी सफ़रके रहे

चलते-चलते कटी ज़िन्दगी
फ़ासिले हाथ भर के रहे

कौन पत्तों में देखे, गुलाब!
लाख तुम बन-सँवरके रहे