भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वेणु गोपाल की रचनाएँ

वेणु गोपाल
Photo-not-available-cam-kavitakosh.png
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें

जन्म 22 अक्तूबर 1942
निधन
उपनाम
जन्म स्थान करीमनगर आन्ध्रप्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
वे हाथ होते हैं (1972), हवाएँ चुप नहीं रहतीं (1980), चट्टानों का जलगीत (1980)--
विविध
--
जीवन परिचय
वेणु गोपाल / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}






देखना भी चाहूं तो क्या देखूं ! कि प्रसन्नता नहीं है प्रसन्न उदासी नहीं है उदास और दुख भी नहीं है दुखी क्या यही देखूं ? - कि हरे में नहीं है हरापन न लाल में लालपन न हो तो न सही कोई तो ÷ पन' हो जो भी जो है वही ÷ वह' नहीं है

बस , देखने को यही है और कुछ नहीं है ᄉ हां, यह सही है कि जगह बदलूं तो देख सकूंगा भूख का भूखपन प्यास का प्यासपन चीख का चीखपन और चुप्पी का चुप्पीपन वहीं से देख पाऊंगा ᄉ दुख को दुखी सुख को सुखी उदासी को उदास और प्रसन्नता को प्रसन्न और अगर जरा सा परे झांक लूं उनके तो हरे में लबालब हरापन लालपन भरपूर लाल में

जो भी जो है , वह बिल्कुल वही है

देखे एक बार तो देखते ही रह जाओ!

जो भी हो सकता है कहीं भी वह सब का सब वही है

इस जगह से नहीं उस जगह से दिखता है

देखना चाहता हूं तो पहले मुझे जगह बदलनी होगी।




अंधेरा मेरे लिए

रहती है रोशनी लेकिन दिखता है अंधेरा तो कसूर अंधेरे का तो नहीं हुआ न! और न रोशनी का! किसका कसूर? जानने के लिए

आईना भी कैसे देखूं कि अंधेरा जो है मेरे लिए रोशनी के बावजूद!




उजाला ही उजाला

आ गया था ऐसा वक्त कि भूमिगत होना पड़ा अंधेरे को

नहीं मिली कोई सुरक्षित जगह उजाले से ज्यादा।

छिप गया वह उजाले में कुछ यूं कि शक तक नहीं हो सकता किसी को कि अंधेरा छिपा है उजाले में।

जबकि फिलहाल चारों ओर उजाला ही अजाला है!




सिलसिले का चेहरा

बेजोड़ में झलक रहा है सिलसिले का चेहरा

जब कि बेजोड़ खुद क्या है

सिवाय सिलसिले की एक कड़ी के!

इस तरह होता है स्थापित महत्व परम्परा का।