भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो-चार / पदुमलाल पन्नालाल बख्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाव रस अलंकार से हीन, अर्थ-गौरव से शून्य असार ।

नाम ही है वस जिनमें, पद्य ये हैं ऐसे दो-चार ।

बिल्व पत्रों का शुष्क समूह, कब किसी से आया है काम,

उन्हीं से होता जग को तोष तुम्हारा हो यदि उन पर नाम ।

लिख दिया है बस अपना नाम और क्या है लिखने की बात ?

नाम ही एकमात्र है सत्य और है नाथ ! वही पर्याप्त

पड़ेगी जब तक जग की दृष्टि, रहेंगे तब तक क्या ये स्पष्ट ?

किन्तु तुम तो मत जाना भूल, नाम का गौरव हो मत नष्ट ।


(‘प्रेमा’, दिसम्बर 1930 में प्रकाशित)