Last modified on 29 सितम्बर 2014, at 20:27

ट्रेन की खिड़की से / कुमार मुकुल

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 29 सितम्बर 2014 का अवतरण (समय जब भी उछालेगा उसे नीचे उछालेगा)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ट्रेन की खि‍डकी से

पहाड

देख रहा हूं मैं

छोटे-छोटे कई खडे हैं सामने

जिनकी पृष्ठभूमि के ढालवें मैदान में

बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं


केसी-कैसी शक्लें हैं इनकी

सीधा खडा है कोई स्तूप सा

मंदिर सा तराश लिए है कोई

एक की कमर पर

उकडूं बैठी है बडी सी चट्टान


मे‍ढकी सी टिकी है पिछले तलुओं पर

मानों उछाल लेगी उुपर को अभी ही


यह उसकी अपनी मुद्रा है

समय जब भी उछालेगा

उसे नीचे उछालेगा

नीचे फुटबॉल खेलते बच्चों के कदमों में ।

1992