भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी छुअन / लोकमित्र गौतम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पता है
कल मेरी कमीज की उलझी हुई कालर को
सतर करते हुए
तुमने जो टांक दी थी
अपनी अंगुलियों की एक छुअन
वह पूरे दिन मेरे साथ रही
हम दोनो ने खूब बातें की
मौसम की
कुदरत की
जमाने की
...और तुम्हारी भी
लेकिन क्या बातें हुई मैं तुम्हें कुछ नहीं बताऊंगा
हम दोनो के बीच एक करार हुआ है
यह मेरे भी फायदे में है
क्योंकि मुझे तुम्हारी और छुअनों का
बेसब्री से इंतजार है
अगर मैंने करार तोड़ दिया
तो मुझे तुम्हारी अगली छुअनें कुछ नहीं बतायेंगी
फिरर मैं किसके साथ आसमान में उड़ूगा
हवाओं में महकूँगा
वैनवास में बिखरूंगा
और नाक से नाक भिड़ाकर
मुठभेड़ करूंगा
मैं यह करार तोड़कर अपनी दुनिया नहीं उजाडू़ंगा
पता है तुम्हारी छुअनों से ही मैंने जाना
धरती वाकई गोल है
हर अपनत्व में एक मां होती है
और हर नजाकत में एक प्रेमिका
तुम्हारी छुअनों से ही मैंने जाना
लोहा, लोहा होता है
वह नया या पुराना नहीं होता
उसे जब भी आंच दिखाओगे
वह गर्म होगा
वह लाल होगा
और गर्म लोहे को तुम
किसी भी सांचे में ढाल सकती हो
तुम्हारी छुअनों से ही मैंने जाना...