भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्तक / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अपनी परछाई भी कभी धोखा दे देती,

पर आँसू का साथ उम्र भर का होता है ।

हँसने के तो गीत विदूषक गा देते हैं,

किन्तु विछोह की आग सिर्फ़ हृदय ढोता है ॥


तुम्हारे इन्तज़ार में हम मज़ार बन बैठे

हो सके तो तुम कभी चिराग़ जलाते रहना ।

हमसे अगर नहीं है मुहब्बत अब भी तुमको

कसम है तुम्हें-यह राज़ किसी से न कहना ॥


कटती ज़िन्दगी कैसे बेचारा फूल क्या जाने

गुज़रती दिल पर क्या-क्या यह तो ख़ार से पूछो ।

किनारों पर आकर भी कुछ तो डूब जाते हैं

जो डूबकर भी बच निकले मझधार से पूछो ॥


संकल्प जगें तो पर्वत भी हिल जाया करते हैं ।

टूट-टूट्कर शिखर धूल में मिल जाया करते हैं ।

मरुभूमि सहचरी बन सरिता हरियाली भरती

हथेली पर काँटों की फूल खिल जाया करते हैं ॥