Last modified on 19 अगस्त 2017, at 15:18

जुल्म की दीवार उठ कर तोड़ दो / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:18, 19 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जुल्म की दीवार उठ कर तोड़ दो।
अब क्षमा की बात करनी छोड़ दो।

जो अमन, सुख-चैन में डाले खलल,
शीश उसका ठोकरों से फोड़ दो।

जंगलों के पथ बहुत भटका चुके,
अब उन्हें भी मार्गों से जोड दो।
 
बीज बोना है अगर तो लो समझ,
भूमि को अच्छे से पहले गोड़ दो।

आदमी के रक्त में गर्मी रहे,
चेतना को प्राण तक झकझोड़ दो।