Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 11:30

गीत यह अंतिम हमारा / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुनो सजनी
रात-बीते हम न होंगे
             पर सुबह होगी
 
कोई पंछी
आम्रवन से तुम्हें टेरेगा
उसे दुलराना
जल रहा है यह दिया
जो द्वार पर
नदी में इसको सिराना
 
पाँव छूना
घाट पर तुमको मिले
                 यदि कोई जोगी
 
पुण्य वह
हमको मिलेगा, सच
धूप होंगे हम
हाँ, तुम्हारे पास ही होंगे
जब तुम्हारी आँख
होगी नम
 
हम छुएँगे तुम्हें
तुम हँसना
वह छुवन तो बेवज़ह होगी
 
बनोगी तुम भी
सुबह की ओस ऐसे ही
किसी दिन कल
देह हम होंगे नहीं
आकाश होंगे
या कि बहता जल
 
और साँसें
ये नहीं होंगी
जो रहीं ता-उम्र हैं ढोंगी