Last modified on 25 जून 2008, at 08:20

कितनी देर और / इला कुमार

Sneha.kumar (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:20, 25 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इला कुमार |संग्रह= किन्हीं रात्रियों मे / इला कुमार }} आ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आँख जो

आकाश के आरपार निहारती है

सम्पूर्ण सृष्टि को


सत् का असत और असत का सत्

दोनों चुप हैं


मौन है वायु में निहित प्राण

समूची पृथ्वी अपने पगों से विरच

अदृष्ट दृष्ट वैश्नावर

यही कहीं डिसोल्व होता हुआ


कालखंड के बीच से झरता हुआ समय प्रवाह


अभी और कितनी देर


कितनी देर और?