Last modified on 4 अगस्त 2018, at 14:27

विश्वास / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:27, 4 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।
हो नहीं समता जहाँ पर,
तुम वहाँ अंगार लिख दो।

आज लिख दो आँसुओ से,
एक ख़ुशी का गान कोई.
 दर्द में डूबे मनुज के,
अधर पर मुस्कान कोई.

हर ख़ुशी के कोष पर तुम,
मनुज का अधिकार लिख दो।
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।
 
दे रही सदियों से धरती,
अन्न, जल, जीवन सहारा।
पर सहमकर जी रही है,
आज यमुना गंग धारा।

जो मिटाये इस धरा को,
तुम उन्हें धिक्कार लिख दो।
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।
 
आज कैसा वक़्त आया, भाई-भाई को न जाने।
सब खिंचे से जी रहे हैं,
बात किसकी कौन माने।

नफरतों को तुम मिटाकर,
आज केवल प्यार लिख दो।
इस कलम से आज कवि तुम,
एक नया संसार लिख दो।